--ADVERTISEMENT--

Tiruldih illigal sand case : अवैध बालू के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, 20 लाख सीएफटी अवैध बालू व तीन ट्रैक्टर जब्त


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना के सुवर्ण रेखा नदी घाटों में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाया।
बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार की रात को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में तिरुलडीह में सघन छापामारी अभियान चलाया गया ।छापामारी अभियान में विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

रातभर छापामारी अभियान चलाने के बाद शनिवार की सुबह को कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह में अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू जब्त किया है। इसके साथ ही गैरकानूनी रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है। तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह सुवर्णरेखा नदी से बालू उठा रहे थे ।वहीं बालू का अवैध भंडारण भी सुवर्णरेखा नदी के निकट ही किया गया था। छापामारी अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल साथ लेकर चले थे। छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी। छापामारी के बाद तिरुलडीह थाना में तीन ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं बालू का अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी इस मामले पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि बालू का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जाएगी।अवैध रूप से भंडारण किए गए जमीन के मालिक और अवैध भंडारण और बालू कारोबारी की जांच कर चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालू खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किए जाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में जे एस एम डीसी के बालू यार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बालू घाट प्रभारी को कई निर्देश भी दिया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--