--ADVERTISEMENT--

टाटा-बादामपहार सेक्शन के सभी स्टेशनों पर 12 घंटा के बजाए 8 घंटा ड्यूटी रोस्टर लागू हो | Duty roster of 8 hours instead of 12 hours should be implemented at all stations of Tata-Badampahar section.

Chakradharpur : टाटा-बादामपहार सेक्शन के सभी स्टेशनों पर 12 घंटा के बजाए 8 घंटा ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए।उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) श्री अवनीश से की।
आज ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में योगदान करने वाले नए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) श्री अवनीश का स्वागत करते हुए उन्हें शांति एवम लोककल्याण के प्रतीक बोधिसत्व गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट की । 
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में मंडल कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने नए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) श्री अवनीश से टाटा बादाम पहाड़ सेक्शन के सभी स्टेशनों पर 12 घंटा की बजाय 8 घंटा ड्यूटी रोस्टर लागू करने की मांग की है।
श्री प्रसाद ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय से पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा तक एक जोड़ा मेमू ट्रेन चलाई जाने की भी मांग की। उन्होंने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि चक्रधरपुर सर्वाधिक लदान करने वाला एक महत्वपूर्ण रेलवे मंडल है। ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ एवं उनके समस्त सदस्य रेल परिचालन में संरक्षा , सुरक्षा एवं समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है।
उक्त अवसर पर चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष बेनेश्वर महतो, राकेश कुमार, नीलसन प्रधान , मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज विश्वकर्मा,किशोर कुणाल, श्याम सुंदर महतो, राकेश पंडित एवम अजीत कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--