--ADVERTISEMENT--

पारगामा में गुणधर महतो स्मृति मेला 13 जून को | Gundhar Mahato Memorial Fair in Pargama on June 13


ईचागढ़: विधानसभा अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के पारगामा गांव में आगामी 13 जून को गुणधर महतो स्मृति मेला मनाया जाएगा। लोक-संस्कृति विशेषकर बाई नाच के शौकीन और विद्वता के धनी महतोश्रेष्ठ स्व गुणधर महतो जहां स्वयं झुमूर गीत लिखते व गाते थे वहीं उन्हें गणित विषय के जटिलतम प्रश्नों को मौखिक हल करने में अद्भुत महारत हासिल था। विविध धर्म ग्रंथों के अनजाने तथ्यों को व्याख्या करना मानो उनके बाएं हाथ का खेल था। मृदुभाषी गुणधर इस सबके अलावा अन्य कई कलाओं में पारंगत थे। 

उन्होंने निःशुल्क शिक्षा दान तथा साहित्य सृजन व संस्कृति संवर्धन हेतु समाज में अनेकों कार्य किया। मेला के संस्थापक व संरक्षक गुरुचरण महतो अपवाद ने जानकारी देते हुए बताया कि साल हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी झुमूर के आशिक और गणित के मालिक स्व गुणधर महतो के इस पावन पुण्यतिथि पर स्कूल-कॉलेज के ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक प्रतियोगिता जबकि झारखंड-मानभूम लोक कला प्रेमियों के लिए तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उक्त प्रतियोगिताओं में रंग भरो-चित्र बनाओ, कविता पाठ, गणित दौड़, श्रुतिलेख, म्यूजिकल चेयर रेस, सामान्य ज्ञान, शंख बजाओ, लोकगीत लेखन व गायन, डांस धमाका आदि शामिल हैं। 

आपको बताते चलें कि ग्रामीण विद्यार्थियों पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने व उनमें आत्मविश्वास भरने तथा युवाओं को अपनी लोक-संस्कृतियों से जुड़ने के उद्देश्य से यह मेला साल 2018 में शुरु किया गया था। श्री महतो ने आगे कहा कि इस बार मेला के दौरान प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्व गुणधर महतो की स्मृति में कई प्रकार के फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। हर वर्ष की तरह मेले का कार्यभार व विधि-व्यवस्था टीम गुणोदय संभालेंगे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--