--ADVERTISEMENT--

लोकप्रिय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो जी के पहल पर सोनारी निवासी के ईलाज का 45,000 रु/-का बिल माफ करते हुए टीएमएच प्रबंधन ने मरीज को परिजनों संग घर भेजा।

सोनारी निवासी मिस जयश्री को बेहतर चिकित्सा हेतु टीएमएच में भर्ती कराया गया था। ईलाजोपरांत जयश्री स्वास्थ्य तो हो गए लेकिन बकाया बिल का भुगतान ना कर पाने के कारण उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ रहा था। जयश्री के परिजन 45 हजार रु का बकाया चिकित्सा शुल्क का भुगतान करने में असमर्थ थे। परिजनों ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को अपनी परेशानी से अवगत कराया तथा सहयोग हेतु अनुरोध किया।

सांसद श्री महतो को जानकारी मिलते ही उन्होंने त्वरित पहल करते हुए अस्पताल प्रबंधन से दूरभाष पर ही वार्ता कर जयश्री के परिजनों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए उनके बकाया बिल पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मरीज को परिजनों संग घर भेजने की अपील की।

 तत्पश्चात अस्पताल प्रबंधन ने जयश्री के ईलाज का बकाया 45 हजार रुपये का बिल माफ़ करते हुए उन्हें परिजनों संग सांसद श्री महतो के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा के उपस्थिति में घर भेजवाया।
क्षेत्र के बुद्धिजीवियों सहित जयश्री के परिजनों ने सांसद श्री महतो का आभार जताया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--