--ADVERTISEMENT--

9 वर्षीय बच्चे का दोनों किडनी डैमेज, मदद के लिए सामने आया सुमिता होता फाउंडेशन

 
Chakradharpur : दुनिया देखने से पहले एक  9 वर्षीय बेटा बोरता हेंब्रम का दोनों किडनी डैमेज हो गया। जिससे परिवार पर आफत टूट गया है। दरअसल चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत अंतर्गत तुईया गांव निवासी लुगदी हेंब्रम का बेटा बोरता हेंब्रम का अचानक तबीयत बिगड़ गया. बच्चे का पैरों में सूजन होने लगा. इसके बाद परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. इलाज के उपरांत डॉक्टर जेजे मुंडू ने बताया कि बच्चे का जन्म से ही दोनों किडनी डैमेज हैं. उसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है. 

जिसे गरीब माता-पिता चिंता में पड़ गए. इसकी सूचना सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता को मिली. इसके बाद श्री होता अस्पताल पहुंचे और बच्चे की बीमारी के बारे में डॉक्टर एवं परिजनों से वार्ता की. परिजनों ने बताया कि बच्चे का दोनों किडनी डैमेज है. बेहतर इलाज के लिए अस्पताल से रांची रेफर किया गया है. इलाज में लोग मदद करें. 

इस दौरान समाजसेवी श्री होता ने कहा कि राशन कार्ड में बच्चे का नाम नहीं है. जिसके चलते आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है. बच्चे का शीघ्र आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर बच्चे का नाम राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है. उसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाकर 3 जून के बाद बच्चे को भुवनेश्वर के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--