--ADVERTISEMENT--

Chaibasa sports news : सूरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा की लगातार दूसरी जीत, मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया

Chaibasa : उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को पाँच विकेट से पराजित कर अपना जीत का सिलसिला जारी रखा। आज की जीत के साथ ही डी० ए० वी० चाईबासा के दो मैच खेलकर कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ग्रुफ-सी में ये पहले पायदान पर है। 10 मई को अपने अंतिम लीग मैच में अगर डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा की टीम संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा को पराजित कर देती है तो इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो जाएगा। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज खेले गए मैच में टॉस सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया की पूरी टीम 16.4 ओवर में मात्र 55 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज जयवंत रहा जिसने चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। डी० ए० वी० चाईबासा की ओर से अरव कुमार साव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन के चार विकेट हासिल किए जबकि मो० कमरान ने भी सात रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। अभिजित सेन एवं हितेश वैद्य को एक - एक विकेट प्राप्त हुए। 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा की टीम ने 10.1 ओवर में 56 रन ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस चक्कर में उनके पाँच बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। डी० ए० वी० चाईबासा की ओर से यश यादव ने तीन चौकों की मदद से 14 रन तथा सोहम मैती ने एक चौका की सहायता से नाबाद 10 रन बनाए। मधुसूदन पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए त्रिनाथ प्रधान ने 13 रन देकर दो विकेट तथा रौशन सिंह यादव ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अर्पित विरुवा को एक सफलता हाथ लगी। 

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के मशहूर क्रिकेटर शुभेंद सेनगुप्ता ने सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा के अरव कुमार साव को उसके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मैच के दोनों अंपायर क्रमशः शाहीद अख्तर एवं जयंत विश्वकर्मा तथा मैच स्कोरर तेजनाथ लकड़ा के अलावे पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह, उपेंद्र चौरसिया तथा अल्ताफ हुसैन आदि उपस्थित थे। ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल पूर्वाह्न सात बजे से संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा का मुकाबला पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर से होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--