--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : ओड़िशा से भटक कर चक्रधरपुर पहुंचा 13 वर्षीय बालक, ग्रामीणों ने चक्रधरपुर थाना को सौंपा

बालक से पूछताछ करते ग्रामीण

Chakradharpur News : ओड़िशा के संबलपुर जिला से एक 13 वर्षीय बालक भटक कर चक्रधरपुर देवगांव आदिवासी टोला पहुंच गया. आदिवासी टोला पहुंचकर बालक इधर-उधर भटकने लगा. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ किया. लेकिन बालक सही रूप से अपना घर का पता नहीं बता पा रहा है. कभी ओड़िशा तो कभी संबलपुर कह रहा है. 

इस दौरान महिला सामाजिक कार्यकर्ता लखी मुंडा की टीम बालक से मिलने आदिवासी टोला पहुंचे. इसके बाद टीम के अन्य सदस्य काजल कैवर्त, शांति देहुरी, सुखमती होनहागा, गीता प्रधान, रिना प्रधान, संध्या गोप ने बालक से पूछा तो बालक ने अपना नाम जीत सिंह बताया और कहा कि वह ओड़िशा के संबलपुर जिला अंतर्गत जमुना गांव का रहने वाला है. उसका पिता का नाम बुधराम सिंह बताया. 

बालक ने बताया कि ट्रेन में चढ़कर चक्रधरपुर पहुंच गया और 
रात को भटक कर देवगांव आदिवासी टोला पहुंच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बालक को भोजन कराया और नया वस्त्र उपलब्ध कराते हुए चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया. इस संबंध में महिला सामाजिक कार्यकर्ता लखी मुंडा ने कहा कि भटक कर आदिवासी टोला पहुंचे बालक ओड़िया में बात कर रहा है. 

जिससे प्रतीत होता है कि वह ओड़िशा का रहने वाला है. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना को सूचित कर दिया गया है और बालक को थाना में सौंप दिया गया है. ताकि पुलिस बालक के परिजनों का पता लगाकर सही सलामत उसके परिजनों को सौंप दे. मौके पर अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--