--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News Update : जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा हैं आदिवासियों,पिछड़ी जातियों,दलितों की आरक्षण कोई खत्म नही कर सकता,संविधान को कोई बदल नही सकता:गीता कोड़ा


Chakradharpur : भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान में नोआमुंडी प्रखंड के सेल दौरी,पोखरपी,लोकेसाई,रेडांगबेड़ा,उईसीया,कातिकोडा,बाहदामुंडा टोला, रोबड़ोसाई,
कूचीबेड़ा,कुटिंगता,बड़ाकुमरिता,महदी बोकारो सीडिंग,नोआमुंडी के जनता ने स्थानीय रीति रिवाज से उनका भब्य स्वागत किया।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में आकर कहें हैं कि झारखंड से भारतीय जनता पार्टी का दिल का रिश्ता है,वे यहां की जनता की भावनाओं को समझतें है। उन्होंने ने कहा कि झारखण्ड राज्य भारतीय जनता पार्टी के अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया,जिसका विरोध कांग्रेस राजद पार्टी ने किया था,पहले कांग्रेस वाले 1 रुपया भेजते थे तो जनता को केवल 15 पैसे ही मिलते थे,अभी मोदीजी सौ रुपये भेजतें हैं तो जनता को पूरा सौ रुपया मिलता है।गीता कोड़ा ने बताया कि श्री मोदी ने कहा कि  झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा नगद रुपये  बरामद हुए,जिन्हें गिनने में मशीने भी हांफ गई थी, झारखंड में आज सेना के जमीन की लूट हो रही है,जमीन लूट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता पकड़े जाते हैं तो बोलतें है झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले कि गलत हो रहा है।

गीता कोडा ने कहा कि आजकल झारखंड में शराब घोटाले हो रहें है,खदानों की लूट चल रही है,कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों के बीच लूटने और भ्रष्ट्राचार करने की रेस चल रही है।गीता कोड़ा ने कहा कि मोदीजी कहें हैं कि किस मुँह से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वाले जनता से वोट मांगने आते हैं,कितने बेशर्म हैं ये लोग,ये क्या जनता का भलाई करेंगें।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को कहा कि मोदीजी ने कहा है कि "जब तक वे जिंदा हैं कोइ आदिवासियों,पिछड़ों,दलितों का आरक्षण खत्म नही कर सकता","जब तक मोदी जिंदा हैं कोई संविधान बदल नही सकता"।

गीता कोड़ा हमलावर होतें बोली कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार घुसपैठियों को जगह दे रही है,इससे आदिवासियों की संख्या घट रही है,बहन बेटियां सुरक्षित नही हैं,भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता आदिवासियों की विकास करना है,जिसपर आदिवासी मंत्रालय देश मे पहली बार भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बनवाया,एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनवाया हमारी पार्टी ने,जिसका विरोध झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी ने किया था।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से निवेदन कर कहा कि आप बटन नंबर 1 की कमल फूल निशान में वोट देकर अपना स्नेह प्यार श्री मोदी को दें,वे फिर प्रधानमंत्री बने,जिससे मैं इस क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों को खुलवा कर रोजगार और पलायन की घोर समस्या से जनता को निजात दिलवा संकु।

नोआमुंडी बाजार से जोजो कैप तक मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप की अगुवाई में मोटर साइकिल रैली में गीता कोड़ा शामिल हुईं जिसमे उनके साथ महिला मोर्चा जिला महा मंत्री पुतुल पूर्ती,अशोक पान,महामंत्री चैतेन गोप,बमिया चम्पिया,मांगीलाल केराई,प्रदीप प्रधान,रानी तिरिया,जुली बेहरा,पिंकी चम्पिया,रोतना पूर्ति,बाबूलाल मांझी,ऊषा सिंकू,संजय घोष,लालमोहन दास,राणा बोस,चन्द्रभानु गोप,रघुनाथ रॉउत के अलावे अनेक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--