--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur news : चक्रधरपुर के गोपीनाथपुर में छऊ नृत्य कार्यक्रम में पहुंचे डॉ विजय सिंह गागराई , कलाकारों को बढ़ाया हौसला

Chakradharpur news : तीन दिवसीय छऊ नृत्य समारोह का समापन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ विजय सिंह गागराई . चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव में आयोजित छऊ नृत्य के समापन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य हमारी झारखंडी संस्कृति की अपनी अलग एक पहचान है . छऊ नृत्य कलाकार यहां पर तो अच्छा प्रदर्शन करते ही है बल्कि वह छऊ नृत्य के माध्यम से विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मगर इन छऊ नृत्य कलाकारों को जो मान सम्मान अब तक मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया है. 

उन्होंने कहा हमारी सदा प्रयास है कि छऊ नृत्य कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जाए. गांव में छह नृत्य अकादमी की स्थापना कर छऊ नृत्य कलाकारों को हर तरह की सरकारी सुविधा उपलब्ध हो, यह मेरा प्रयास है. उन्होंने कहा छऊ नृत्य के कलाकारों को हमारी तरफ से जितनी सहायता होती है, मैं उन्हें मदद करता हूं और आगे भी करता रहूंगा .

उन्होंने कहा छऊ नृत्य पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य है. जिसे विशेष कर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पसंद किया जाता है. यहां के कलाकार मुखौटा पहनकर अपनी कला का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन कलाकारों को हर संभव मदद की जाएगी. छऊ नृत्य में ऊपर टोला और नीचे टोला के कलाकारों द्वारा नृत्य का आयोजन हुआ अतिथि को झारखंडी संस्कृति के साथ स्वागत किया गया. डॉ विजय सिंह गागराई ने कमेटी एवं कलाकारों को अर्थिक मदद भी प्रदान किए. 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से हेमन्त मिश्रा,संजय महतो, राजकुमार महतो,संजीत प्रधान,कमल मिश्रा, सुमित प्रधान,संजीत महतो,राकेश नापित, संतोष महतो, भीमसेन महतो, निरंजन महतो, राजेश महतो,सिकेन महतो,अशोक मिश्रा,कादेराम माझी, कृष्ण चक्रवर्ती, धीरज महतो, सनातन महतो, रमेश माझी, मजनू मुखी, मंगल मुखी समेत काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--