--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : दलकी गांव में अखंड हरि संकीर्तन आयोजित, हरे रामा..रहे कृष्ण की जाप से गूंजा गांव


झारखंड की पहचान संस्कृति व सभ्यता से,इसे जीवित रखना सराहनीय: डॉ. विजय सिंह गागराई


Chakradharpur News : हरे..रामा..हरे कृष्णा की जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमयी हो उठा. मौका था चक्रधरपुर प्रखंड की दलकी गांव में अखंड हरि संकीर्तन का ।
अखंड हरि संकीर्तन मैं बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुये. जहां आयोजन समिति की ओर से समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई का स्वागत किया गया.हरि संकीर्तन के दौरान विभिन्न जगहों से पहुंचे कीर्तन मंडली ने कीर्तन पेश किया. जिसमें पुरुष कीर्तन मंडली के साथ-साथ महिला कीर्तन मंडली भी शामिल हुये. जिसे देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.मौके पर संबोधित करते हुये समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कीर्तन का आयोजन किया जाना वर्षों पुरानी परंपरा है.

 इस तरह से अपनी परंपरा को जीवित रखना सराहनीय है.उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान संस्कृति व सभ्यता से ही है. इससे हमारे आने वाले पीढ़ी को भी सीख मिलती है. वहीं कीर्तन के दौरान ग्रामीणों का जुटान होने से आपसी प्रेम व भाईचारगी भी बढ़ती है.

संस्कृति व सभ्यता की रक्षा व बढ़ावा देने व इस तरह आयोजन के लिए वे हमेशा सहयोग करते आये हैं और आगे भी जारी रहेगा.इस अवसर पर पुरन राय, हराधन गोप, अशोक दास, गनोपति दास, गुरुपदो प्रमाणिक, भानु दयाल, दलकी टीम, अशोक अहिर कीर्तन टीम ने कीर्तन पेश किया. वहीं इस अवसर पर आयोजन समिति के बंशीधर प्रधान, दीपक प्रधान, धर्मेश्वर प्रधान, सुबोध प्रधान, अन्तर्यामी प्रधान, चिन्ता प्रधान, निताय प्रधान, कार्तिक प्रधान, मुकेश प्रधान, जगरनाथ प्रधान, भगवती प्रधान के अलावे अन्य सदस्य व स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--