--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur news : हरि संर्कीतन में हरे नाम की जाप से भक्तिमयी हुआ क्षेत्र

Chakradharpur News : चक्रधरपुर प्रखंड की रुगड़ी गांव स्थित मां पाउड़ी मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन सह यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुये. मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं डॉ. विजय सिंह गागराई ने भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही कीर्तन मंडल के साथ संकीर्तन में शामिल भी हुये. 

मौके पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के ओड़िया भाषी बहुल इलाकों में संकीर्तन का आयोजन किया जाना वर्षों पुरानी परंपरा है.इससे गांव का वातावरण भी भक्तिमयी हो उठता है. साथ ही गांव के सभी लोग एक साथ बैठककर कीर्तन का आनंद लेते हैं.उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व सभ्यता को वर्तमान की युवा पीढ़ी आगे लेकर चल रही है जो सराहनीय है.इस अवसर पर महिला व पुरूष संकीर्तन मंडली ने हिस्सा लेकर आकर्षक तरीके से संकीर्तन पेश किया. 

जहां पश्चिमी बंगाल के बांकुड़ा के पूर्णिमा पांडेय एवं समूह कीर्तन मंडली,पुरुलिया के मेघनाथ महतो महिला कीर्तन मंडली, मेदनीपुर के मां शीतला महिला सम्प्रदाय कीर्तन पाटी,जामबुनी के सोस्को दास राधारानी महिला कीर्तन मंडली समेत अन्य कीर्तन मंडली द्वारा पेश किये गये कीर्तन को खूब सराहा गया. इस मौके पर आयोजन समिति के दशरथ महतो, रतन लाल महतो, छक्कन लाल, गुरुचरण महतो, संजय कुमार महतो, सुखदेव महतो, गोविंद चन्द्र महतो, विंजय महतो, कृष्णा महतो, रघुनाथ महतो के अलावे अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में गांव के महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--