--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : तीन दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव हुए शामिल

कलाकारों को हर संभव किया जाएगा मदद: विधायक 

Chakradharpur News : चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के गोपीनाथपुर गांव में छऊ नृत्य समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव शामिल हुये. छऊ नृत्य के कार्यक्रम में ऊपर टोला और नीचे टोला के छऊ नृत्य मंडलियों ने एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया . कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित गणेश वंदना से छऊ नृत्य का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि छऊ नृत्य
हमारी संस्कृति है। हमारा संस्कृति ही हमारा पहचान है .

 इस लिए हमारा सभ्यता को बचाये रखना हम सबों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य कलाकारों को पूर्व की तरह ही कलाकारों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा . उन्होंने उपस्थित कलाकारों को सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया सेलाय मुंडा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम ,झामुमो नेता अमर बोदरा,संजय महतो, धीरज महतो, लाल मोहन महतो, बनबिहारी लोहार, दिलीप महतो , जीतू भीमसेन, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--