--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur sports news : मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय को पराजित कर सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल फाईनल में

Chakradharpur News : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति श्री पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे सुपर डिवीजन मुकाबले में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम अपने सुपर डिवीजन के दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 

कल सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा से होगा हलांकि कल होने वाले मैच के परिणाम से फाईनल खेलने वाले टीमों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों ही क्रमशः डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की टीमें एक-एक सुपर डिवीजन के मुकाबले जीत कर चार अंकों के साथ फाईनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के सुपर डिवीजन मैच में टॉस सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम निर्धारित बीस ओवर में 133 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से आयुष पन्ना ने चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में सालुका जोंको एवं नूर सिंह देवगम ने 19-19 रनों का योगदान दिया। 
डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 18 रन देकर चार विकेट, अरव कुमार साव ने 22 रन देकर तीन विकेट तथा हितेष वैद्य ने 15 रन देकर एक विकेट हासिल किए। 

जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के दोनों सलामी बल्लेबाज सोहम मैती एवं कप्तान अभिजीत सेन ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 85 रन ठोक कर टीम को शानदार शुरुआत दी परन्तु ग्यारहवें ओवर में तीन चौकों की सहायता से 26 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सोहम मैती के रन आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई। एक समय जहाँ डी ए वी का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 85 रन था वहीं 100 के स्कोर पहूँचते पहूँचते उसके छः महत्वपूर्ण खिलाड़ी पैविलियन लौट चुके थे। ऐसा लग रहा था मानों डी० ए० वी० चाईबासा के हाथ से ये मैच फिसल जाएगा परंतु सोहम मैती के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान अभिजीत सेन ने एक छोर पर सम्हल कर बल्लेबाजी करते हुए दस चौकों की मदद से 64 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

अभिजित सेन एवं सोहम मैती को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। 
मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की ओर से हर्ष गोप ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि सुरज भान पांडेय एवं आजाद पुरती को एक-एक सफलता हाथ लगी। 
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने प्रदान की।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--