--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur sports news : दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, मनोहरपुर की टीम बनी विजेता

समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने संबोधन से खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, विजेताओं को किया पुरुस्कृत

Chakradharpur sports news : चक्रधरपुर रेलवे हाई स्कूल मैदान में चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम हुआ.चक्रधरपुर की ब्लैक कैप्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए.इस अवसर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैटिंग कर फाइनल मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस प्रतियोगिता में पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.शनिवार शाम प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनोहरपुर की मॉर्निंग स्टार क्रिकेट क्लब व चक्रधरपुर की पोटका ब्लैक कैप्स टीम के बीच खेला गया.आठ ओवर के इस मैच में पोटका के ब्लैक कैप्स ने टॉस जीतते हुए फील्डिंग करने का निर्णय लिया.वहीं बल्लेबाजी के लिए उतरी मनोहरपुर की टीम सात ओवर पांच बॉल में ऑल आउट होकर 74 का लक्ष्य दिया.जहां बल्लेबाजी के लिए उतरी चक्रधरपुर की पोटका ब्लैक कैप्स टीम आठ ओवर में 58 रन बनाकर ही सिमट गई.इससे 21 रन से मनोहरपुर की मॉर्निंग स्टार क्रिकेट टीम विजेता बनी.

मैच के दौरान जमशेदपुर से पहुंचे अंपायर सन्नी तैबू अपने अंदाज से लोगों को जमकर हंसाया.इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा प्रयासरत है.समय समय पर खिलाड़ियों को संस्था सहयोग करते आ रही है जो आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने कहा की खेल में हार जीत लगी रहती है.एक खिलाड़ी को खेल की भावना से मैच खेलना चाहिए.हारने वाले खिलाड़ी मायूस न हो, बल्कि अगले खेल में बेहतर खेलने का प्रयास करें अवश्य ही सफलता मिलेगी.इस दौरान डॉ. विजय सिंह गागराई ने विजेता टीम को पंद्रह हजार रुपए नगद व ट्राफी उप विजेता टीम को दस हजार रुपए के साथ ट्रैफिक प्रदान किया.इस मौके पर आयोजन समिति के उमेश प्रजापति, अरुण बोदरा, तारणी प्रधान, राजकुमार महतो, रोहित उरांव, राजा महतो के अलावे मंजर आलम,चुन्नू रहमान, बबलू नगमा, संजीव तांती, तफज्जुल हुसैन, रामराय सामड, मो.मंटू समेत अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--