--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur : एसपी ने किया समर कैंप का निरीक्षण , खिलाड़ियों को बढ़ाया हौसला

पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बिरसा मुंडा इंन्डोर स्टेडियम चाईबासा में विगत 25 मई से चल रहे समर कैंप का निरीक्षण पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, के द्वारा किया गया। निरीक्षण के पश्चात आशुतोष शेखर ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन हर वर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों को तराशने का कार्य बखूबी निभाते हैं। 

इस वर्ष इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 20 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इन खिलाड़ियों को जिले के कुशल प्रशिक्षकों एवं बैडमिंटन के सीनियर खिलाड़ियों श्री चंद्रजीत झा, सुशील पूर्ति , राजेश बारी के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी आगामी विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री अशोक जोशी ने कहा कि एसोसिएशन हर वर्ष समर कैंप का आयोजन करती है जिसका लाभ आगामी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को प्राप्त होता रहा है। 

जिले के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं परिणामस्वरूप चाईबासा जैसे छोटे शहर में भी धीरे-धीरे बैडमिंटन का क्रेज बढ़ रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप का समापन 9 जून को समारोह पूर्वक किया जाएगा। उन्होंने इस कैंप में अपने बच्चों को भेजने के लिए अभिभावकों, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--