--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय से पराजित होने के बावजूद मांगी लाल रुंगटा प्लस टू स्कूल सुपर डिवीजन में

Chakradharpur News : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप - बी के अंतिम लीग मैच में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया ने मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा को छः विकेट से पराजित किया। आज की जीत के साथ पश्चिमी ग्रुप-बी में तीनों टीमों क्रमशः संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा, मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के बराबर अंक हो गए हैं परंतु बेहतर रन रेट के आधार पर मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर कल रात हुई बारिश के कारण आज मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 15-15 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया। आज खेले गए मैच में टॉस मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम 14.5 ओवर में 95 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज नोर सिंह देवगम रहा जिसने तीन चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 40 रनों की शानदार पारी खेली। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से समरेश महतो ने 32 रन देकर चार विकेट तथा मो० फरहान ने 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मंशु महतो को दो सफलता हाथ लगी। जीत के लिए आवश्यक रन को मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के बल्लेबाजों ने 14.1 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 96 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस टीम की ओर से राजीव सिंह मुंडा ने छः चौकों की मदद से 33 नाबाद रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 अन्य बल्लेबाजों में मोईब० फरहान ने 15 एवं समरेश महतो ने 14 रनों का स्कोर खड़ा किया। मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की ओर से रामेश्वर गोप, सुरज बेसरा, आजाद पुरती एवं अनोर सिंह देवगम को एक-एक सफलता हाथ लगी। 
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैच के अंपायर विमलेश नाग ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के समरेश महतो को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--