--ADVERTISEMENT--

Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता जागरूकता अभियान हेतु निकाली गई पदयात्रा

जागता झारखंड संवाददाता आनंद बाउरी मधुबन थाना क्षेत्र भारत के लोकतंत्र के महापर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के भैया बहनों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान हेतु नावागढ़ लाला टोला से खरखरी तक का पदयात्रा निकाला गया। इसमें 235 भैया बहन के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद एवं कई आचार्य एवं दीदीजी सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य मतदाता को जागरूक करना है।मतदाता अपना शत प्रतिशत मतदान करें ,तभी यह महापर्व सफल हो सकता है। कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मतदान करना हर मतदाता का मौलिक अधिकार है, इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। मौके पर नावागढ़ में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शरबत का भी व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य धर्मेन्द्र तिवारी, मुरारी दयाल सिंह, अजय पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय, ललन सिंह, गिरिवर धारी राय,राहुल राय, विधान चंद्र झा, पंकज गुप्ता,मदन मोहन राय,एवं आचार्या सुश्री नमिता जी , सुलेखा दीदीजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--