--ADVERTISEMENT--

Elephant accident case : Letemada Railway Station स्थित बंकारकुड़ी गांव के समीप रेल हादसे में मारा गया गजराज

हाथी की ‌मौत पर आस पास के ग्रामीण गजराज को देखने व पूजने ‌घटना स्थल पर जुटे 

 
ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ‌चांडिल रेंज के चांडिल मुरी रेलखंड पर लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास बंकारकुड़ी गांव के समीप रेल हादसा मे एक हाथी की मौत हो गयी । घटना रात्रि के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। हाथी रेलवे लाइन पार कर रहा था और हावड़ा हटिया ट्रेन से टकराने के कारण उसकी मौत हो गयी। इस दुर्घटना मे रेल पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं।

हाथी की ‌मौत की खबर मिलते ही आस पास के ग्रामीण गजराज को देखने के लिए जमा हो गए। मृत हाथी को ग्रामीणों द्वारा अगरवत्ती व फूल देकर पूजन भी किया गया।‌हाथी की ‌मौत के बाद वन विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गया है । मृतक हाथी को पोस्टमार्टम कर उसे दफनाया जाएगा। बताया जाता है कि दो हाथी अपने झुंड से बिछड़कर अलग ही रहता था, जिसमे एक की मौत हो गयी है। 

वहीं रेलवे लाइन पर हाथी की मौत हो जाने से रेल लाइन बाधित हो गया है। दोनों ओर अगले स्टेशनों पर चांडिल मुरी रेलखंड पर आने वाले ट्रेनों को रोक दिया गया है। वन विभाग के आला अधिकारियों के पहुंचते ही पोस्टमार्टम कर हाथी को बगल में ही दफना दिया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--