--ADVERTISEMENT--

ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता,इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन ने केंद्रीय विद्यालय को हराया | Gyan Chand Jain Inter School Cricket Competition


Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं उद्योगपति श्री पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में गत वर्ष की विजेता टीम इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर ने अभिषेक प्रसाद की घातक गेंदबाजी की बदौलत केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को 13 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की यह लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही इस विद्यालय के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की टीम 17.5 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिशान अहमद ने पाँच चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय की ओर से वैभव प्रधान ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। देव महतो, दिवाकर महाली एवं परमेश्वर प्रधान को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ। 

जबाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय की टीम 16.2 ओवर में 89 रन बनाकर आल आउट हो गई और 13 रनों से मैच गंवा बैठी। इस विद्यालय की ओर से एन कार्तिक ने 41 तथा परमेश्वर प्रधान ने 18 रन बनाए। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से अभिषेक प्रसाद ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को चलता किया और मैन आफ द मैच का हकदार बना। रमन प्रधान को दो सफलता हाथ लगी। 

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह पूर्व क्रिकेटर देवाशीष दत्ता ने अभिषेक प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कल खेले गए मैच में गत वर्ष की उपविजेता टीम संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को पाँच विकेट से पराजित किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम पूरे बीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी। वरुण दास ने नाबाद 19 रन एवं नरेंद्र प्रधान ने 18 रन बनाए। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से अनुपम ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाई। 

जीत के लिए आवश्यक रन को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के बल्लेबाजों ने 13.4 ओवर में पाँच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस टीम की ओर से गौरव कुमार ने चार चौकों की मदद से 23 रन, कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने नाबाद 19 रन तथा उमर अयान ने 16 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से समरेश महतो ने तीन तथा मो० फरमान ने दो विकेट हासिल किए। 
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के मशहूर क्रिकेटर रहे सुशील शर्मा ने संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के अनुपम को शानदार हैट्रिक विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--