--ADVERTISEMENT--

Ichagarh fire news : आम बागवानी में लगी आग,बागवानी जलकर हुआ खाक

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा में मनरेगा योजना का आम बागवानी में आग लग गई, जिससे आम का सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गया। 5 एकड़ जमीन पर लगे 5 किसानों का आम बागवानी में आग लग गई। देखते ही देखते आम बागवानी जलकर राख हो गया। सुचना मिलते ही बीपीओ नीपेन प्रधान व पंचायत कर्मियों ने बागवानी का निरीक्षण किया एवं क्षति का जायजा लिया। 

वर्ष 2019-20 को मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया था। किसान राज किशोर सिंह मुण्डा,संबत सिंह मुण्डा,मोहन सिंह मुण्डा, आरीफ अली एवं मोहम्मद हबीबुल्लाह के जमीन पर आम बागवानी किया गया था। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया है। 

आग लगने से 5 एकड़ में लगे आम फलों से भरा सैकड़ों बृक्ष जलकर राख हो गया। आरीफ अली ने बताया कि आम बागवानी के बीच सब्जी खेती भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि रात को किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम बागवानी में आम का फल भी लगा हुआ था,जो पुरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--