--ADVERTISEMENT--

भगवान बुद्ध के रास्ते पर चलकर ही भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सकता है

उक्त बातें ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कहीं।
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा कार्यालय में आज संध्या बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्म कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव ने संगठन के उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 2600 वर्ष के बीत जाने के पश्चात भी विश्व के 100 से ज्यादा देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले अनुयायियों की उपस्थिति है । 
श्री प्रसाद ने कहा कि यह भी उल्लेखनीय है कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक के समय भारत को विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु का स्थान किसी युद्ध के बदौलत प्राप्त नहीं हुई बल्कि बुद्ध का शांति संदेश को जब सम्राट अशोक ने विश्व के सैकड़ो देशों तक पहुंचाया तो, उन्ही देशों ने भारत को विश्व गुरु का स्थान प्रदान किया।
श्री प्रसाद ने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति में विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है । अतः सम्पूर्ण विश्व मानवता को युद्ध की विभीषिका से बचाकर पुनः शांति के मार्ग पर अगर ले जाने का कोई मार्ग दिखाई देता है तो वह एकमात्र बोधिसत्व गौतम बुद्ध का मार्ग अर्थात धम्म पथ का मार्ग है। जो पुनः विश्व को विश्व शांति और लोक कल्याण का संदेश दे सकता है।
श्री प्रसाद ने कहा कि गौतम बुद्ध के समय में वैज्ञानिक एवम लोक कल्याणकारी चिंतन से युक्त प्राकृति धम्म के आलोक में ही शैल्य चिकित्सा, विज्ञान, ज्योतिषशास्त्र एवम आयुर्वेद अपने चरमोत्कर्ष पर था । तक्षशिला, नालंदा एवम विक्रमशिला जैसे 70 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय भारत में कार्यरत थे । जहां पर चीन एवम जापान सहित पूरे विश्व भर के विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए भारत आया करते थे , और भारत सम्पूर्ण विश्व का एकमात्र धम्म और ज्ञान का केंद्र था। अतः हम भारतवासियों को पुनः उस व्यवस्था को स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए।
उक्त अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बोधिसत्व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त की। 
उक्त अवसर पर विकास राव ने कहा की बोधिसत्व गौतम बुद्ध अहिंसा एवं मानवता के पुजारी थे। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा के सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ चक्रधरपुर शाखा के सदस्य राकेश कुमार ने किया।
उक्त कार्यक्रम में टाटानगर शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साहू, डिविजनल रनिंग ब्रांच के सचिव आशीष कुमार गुप्ता, बिजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद यादव, डीएन यादव , प्रदीप साहू, पीके मुंडा, सूरज बिंद, सुनील कुमार, रवि रंजन, रोहित कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार एवम अर्जुन कुमार ने भाग लिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--