--ADVERTISEMENT--

आदिम जनजाति सबर के सभी मतदाताओं को मिली मतदाता सूचना पर्ची, मतदान को लेकर उत्साहित

#FarkPadtaHaiEkVoteSe
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के एक-एक मतदाता को लक्षित कर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र हो या सुदूर दुर्गम क्षेत्र में निवासरत आदिम जनजाति सबर मतदाता, बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित करा रहे । जिले के सभी सबर मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराते हुए 25 मई को वोट देने की अपील की गई। सबर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है, उन्होने आश्वस्त किया कि वे अपने बूथ पर जाकर वोट करेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक मत का प्रयोग सुनिश्चित किए जाने का प्रयास है। उन्होने मतदाताओं से अपील किया कि बिना किसी भय, लोभ, लालच या दबाव के अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभायें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--