--ADVERTISEMENT--

Jamshedpur news: मतदान को सुगम बनाने की कवायद: बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए वॉलंटियर के साथ मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा व्हील चेयर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सौंपे 50 व्हीलचेयर, निजी कंपनी, बैंक आदि का भी मिला सहयोग


लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं । सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प, शेड निर्माण के अलावा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए वॉलंटियर के साथ व्हील चेयर उपलब्ध कराया जा रहा। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने इस दिशा में निजी कंपनियों, बैंक आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सीएसआर मद से व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में आज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस दिशा में पहल करते हुए 50 व्हील चेयर जिला प्रशासन को सौंपा । व्हील चेयर उपलब्ध कराने में निजी कंपनियों एवं बैंकों का भी परस्पर सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है ।          

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के साथ- साथ मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रयास किए गए हैं । थीम आधारित मतदान केन्द्र भी इसी दिशा में एक पहल है ताकि मतदाता मतदान के साथ-साथ एक सुखद पल अपने साथ कैद करते हुए घर वापस लौटें । उन्होने अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा का उचित ध्यान रखा गया है, शत प्रतिशत मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभायें। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--