--ADVERTISEMENT--

Madhusudan Public School result 2024 : आसनतलिया के परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा,विद्यालय की छात्रा दीपिका रानी नाग 93.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर

Chakradharpur : सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया के 175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा दीपिका रानी नाग 93.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। विद्यालय की छात्रा प्रणिता मिश्रा 91.8% अंक,अनुग्रह भेंगरा 91.8 % अंक लाकर द्वितीय टॉपर रहे। विद्यालय के छात्र आयुष कुमार सिंह 91.4% अंक लाकर तृतीय टॉपर रहा।


विद्यालय के 10 टॉपर्स (विज्ञान) -

1. दीपिका रानी नाग-93.2%
2. प्रणिता मिश्रा-91.8% .अनुग्रह भेंगारा-91.8%
3. आयुष कुमार सिंह-91.4%
4. रवि शंकर महतो-90%
5. सौरांघशु घोष-88.6%
6. जय कुमार महतो-87.4%,
7. प्रिंस केराई-86.8%
8. मनीषा कुमारी-84.6%
9. कीर्ति सवैयां-83.6%
10. अपराजिता सामड-82.4%

 विद्यालय के 10 टॉपर्स(कला)-

1. संचिता महतो-91.8%
2. जयदीप राय-89.4%
3. जयता सरकार-88.2%
4. प्रिया बोयपाई-87.4%
5. निर्मल पालित बक्शी-86%
6. यू अमीषा-83%
7. प्याली सिंह-82.4%
8. सागर मुंडरी-81.2%
9. अदिति महतो-80.4%
10. रिचा तृप्ति बाबा-79.2%
विद्यालय के निदेशक श्री बी.के. हिंदवार ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दिए एवं बेहतर परीक्षाफल का श्रेय कुशल प्रबंधन समिति, विद्यालय के प्राचार्य श्री के. नागराजू उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं के परिश्रम को दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो ने शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--