--ADVERTISEMENT--

जिला निर्वाचन पदाधिकारी,श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न

#चुनाव का पर्व, देश का गर्व...
#मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी''...

लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू की जा रही तैयारीयों सम्बन्ध में दि गई जानकारी


बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का ले जायजा, मतदाता के घर पहचान में बी.एल.ओ. का सहयोग प्रदान करें ताकि निश्चित समयावधी में शत-प्रतिशत पर्ची वितरण सुनिश्चित की जा सकें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त


सरायकेला-खरसावां:- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्रीमती शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई। इस क्रम में उपायुक्त नें 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहें इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतू रुट चार्ट, मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से योग्य वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओ का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दि गई। इस दौरान उपायुक्त नें उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को विगत दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हुए होम वोटिंग का जायजा लेने, BLOs द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहें मतदाता पर्ची का जायजा लेने तथा मतदाता के घर पहचान में सहयोग प्रदान करने की बात कही।

 इस दौरान उपायुक्त नें सभी सदस्यों से वार्ता करते हुए कहाँ की सबके सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में जिले के 51-सरायकेला तथा 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है। उन्हीने कहाँ कि चुनाव प्रक्रिया के (प्रचार-प्रसार आदि) में आदर्श आचार-सहिंता तथा मोटर वाइकल एक्ट के उलंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव सम्बन्धित कार्य करे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--