--ADVERTISEMENT--

राजनीतिक पार्टियों ने जेल का दुरुपयोग किया : देवेंद्र नाथ महतो | Political parties misused jail: Devendra Nath Mahato

✍️अवधेश महतो
Sonahatu News : छठे चरण लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनाव चिन्ह में मतदान करने का अपील किया। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति से समर्थित रांची लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने आज अंतिम रूप से प्रचार करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता का दुरुपयोग किया। 

हमें जेल के अंदर डालने का हरकत किया। समाहरणालय भवन से नामांकन के दौरान माटी पुत्र आंदोलनकारी को जबरन गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की है। राजधानी के जनता जनार्दन इसका हिसाब पुरा लेगी। कल गुरुवार को देवेंद्र नाथ महतो ने अपनी चुनावी प्रचार का अंतिम रूप देते हुए कांके प्रखंड से सोनाहातू प्रखंड में बाइक रैली निकाला।

 इसके पश्चात ईचागढ़ के विभिन्न पंचायत में रोड शो किया। और क्रम संख्या 24, चुनावी चिन्ह हेलमेट छाप में मतदान करने की अपील की। जिसमें जनता का अपार समर्थन देखने को मिला। प्रत्याशी श्री महतो छात्र आंदोलन के मामले में पिछले 17 दिनों के बाद जमानत से निकले हैं। बताते चलें कि रांची लोक सभा से युपीए संजय एवं इंडिया एयरलाइंस अश्विनी सहाय उम्मीदवार में है। 25 मई को मतदान होनी है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--