--ADVERTISEMENT--

स्कूल छात्राओं के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली। कहा 13 में को वोट देने भूल नहीं | Rally taken out by school girls to create voter awareness. Said don't forget to vote in 13th


Jagannathpur : जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के निर्देश पर पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो जगन्नाथपुर राम महावीर मंदिर,बस स्टेट चौक,शिव मंदिर टोला,नायक टोली,बास्टम टोला, सिद्धिविनायक रोड होते हुए वापस अपने  विद्यालय पहुँचे.जिसमे रैली में जगन्नाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा एवं सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार शमिल होगीथ जिसमें पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर के छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजा के साथ नारा लगाते हुए जगन्नाथपुर नगर भ्रमण किया l


जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। 

भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 13 मई को अपना मतदान जरूर करें। रैली मे उपस्थित रहे शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी, आचार्य सुबोध गुप्ता,  कुमार, मनोज गोप, राजकिशोर, तुलसी, सुकदेब, तनूजा, कांति लता, मंजू सिंह, मोनी नाग, शारदा कुमारी, आदि मौजूद थे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--