--ADVERTISEMENT--

Saraikela Home voting and postal ballot : सरायकेला जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट प्रक्रिया शुरू

सरायकेला:- जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर मे ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी कड़ी में 15 मई से ही 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमें विगत दिनांक 17 मई 2024 तक 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के चिन्हित 76 मतदाताओं मे 68 मतदाताओं नें मतदान किया, वही चिन्हित 68 दिव्यांग मतदाताओं से 57 मतदाता के द्वारा होम वोटिंग किया गया है।

08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त कर्मियों नें पोस्टल बैलेट से किया मतदान

एन.आर.प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी दिनांक 25 मई 2024 को मतदान निर्धारित है। सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वाचन कार्य हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दि गई है। जिसके लिए रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनियुक्त 1905 पदाधिकारी/कर्मियों में 17 मई तक 1200 लोगो के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। वही अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनियुक्त पदाधिकरी कर्मियों में 17 मई तक पांचवा चरण में चतरा से 19 में 15, 
हज़ारीबाग- 41 में 16 तथा 
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से 25 में 13 लोगो नें पोस्टल बैलेट से मतदान किया। वही छठे चरण के लिए जमशेदपुर से 453 में 322, 
गिरिडीह 37 में 25 तथा 
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से 60 में 48 लोगो नें पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

उप विकास आयुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी नें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

एन.आर प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में मतदान हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सुचारु रुप से संचालित है, इसी कड़ी में आज उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। इस कड़ी में उप विकास आयुक्त नें 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--