--ADVERTISEMENT--

Sonahatu & Rahe Election : सोनाहातू और राहे प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न

✍️अबधेश महतो


सोनाहातू/राहे | रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू और राहे प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उत्साह के साथ सुबह 7 बजे से ही बूथों में कतार में खड़े रहे। मतदान केंद्र में सुबह से ही लंबी कतार देखी गई। नए युवा वोटर उत्सुकता के साथ अपना मतदान का प्रयोग किया। बुजुर्ग मतदाता भी बढ़ चढ़कर मतदान किया। प्रखंड कार्यालय के अनुसार शाम तक राहे प्रखंड में 75.22 प्रतिशत तथा सोनाहातू प्रखंड में 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष 23679 तथा महिला 23569 वोटिंग किया। सबसे अधिक मतदान बुथ 252 कोंकाडीह में 88.33 सबसे कम 277 बुथ पापरीदा में 62.50 प्रतिशत हुआ। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, उनके लिए व्हील चेयर रखी गई थी। बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी के साथ अपर दंडाधिकारियों ,राहे के प्रभारी सीओ मनोज महथा,थाना प्रभारी फैज रब्बानी ,सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार,इंस्पेटर रविंद्र सिंह,थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पूरे दिन बूथ का दौरा कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया। एसडीएम मोहनलाल मरांडी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन ,पुलिस और जनता ने सहयोग किया है। मतदान देने के लिए लोगों ने भारी उत्साह दिखाया है। 

राहे प्रखंड के फुलवार बूथ में 173 में आधे घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुई थी। बुथ 184 कापीडीह में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटा मतदान रुका था।सोनाहातू प्रखंड के कुड़ियामु बुथ में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 2 घण्टे के बाद मतदान प्रारंभ हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोश में थे। एडरमहातू बुथ में भी आधे घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुई थी। शांतिपूर्ण मतदान करने में राहे प्रखंड में हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे। एक कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात थे। सोनाहातू प्रखंड में दो कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात थे। मतदान के दौरान सोनाहातू और राहे में 10 डॉक्टर की टीम 63 एएनएम 135 सहिया और 5 एंबुलेंस तैनात किए गए थे। सोनाहातू प्रखंड के डोमाडीह बूथ 231 में एक पुलिसकर्मी हाई प्रेशर के कारण बेहोश हुआ था। वही प्रखंड के सावडीह बूथ 276 में एक मतदाता भीषण गर्मी के कारण बेहोश हुआ था।चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। इसके पूर्व क्लस्टर पर मतदान कर्मियों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच डॉक्टरों की टीम ने की ।
सोनाहातू प्रखंड के 10 बुथ में शाम 6 बजे तक वोटिंग हुआ।
राहे प्रखंड तीन बुथ में शाम 7 बजे तक वोटिंग हुआ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--