--ADVERTISEMENT--

दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला संपन्न, डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा- छऊ नृत्य से पहचानी जाती है हमारी संस्कृति

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के सिलफोड़ी गांव में छऊ नृत्य समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी कृष्णा मुखी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गागाराई ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात गांव के ऊपर व नीचे टोला के छऊ कलाकारों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना, सीता हरण, राम बलराम, कृष्णलीला, अभिमन्यु वध जैसे पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

 इस दौरान संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य हमारा संस्कृति है। हमारा संस्कृति ही हमारा पहचान है। यहां के छऊ नृत्य को देश विदेश में काफी पसंद किया जाता है। संस्कृति को बचाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से चक्रधरपुर में छऊ कला केंद्र का स्थापना किया जाएगा। ‌जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के कलाकार अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर देश दुनिया में प्रस्तुत कर सकेंगे। 

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकाने, खिलौने के दुकाने लगाई गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंडा लोकनाथ सामड,नोवेल बानसिंह बलराम भूमिज, राजकुमार भूमिज, छक्कन लाल भूमिज, प्रभाकर खंडाईत, अजित खंडाईत, महेश भूमिज, नरेश बोदरा, कोंदा भूमिज, सनातन भूमिज आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--