--ADVERTISEMENT--

आदर्श मातृत्व के साथ दिल्ली के ए०पी०जे०ए०कलाम हाई स्कूल में मादर्स डे कार्यक्रम में हंसी-खुशी की लहर, उत्कृष्टता के साथ सम्मानित हुईं माताएं!

मानगो, जवाहरनगर, कालिकानगर स्थित ए०पी०जे०ए०कलाम हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के प्रांगण में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मदर्स डे के बारे में उपस्थित सभी माताओं को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई। महिलाओं के बीच गोलगप्पा, बिस्किट, रैम्प वाक, म्यूजिकल चेयर, फिल्मी गाना व सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रुखसाना परवीन, सना परवीन, चंचला प्रमाणिक, फरजाना परवीन, विद्या देवी, रानी सिंह, सरस्वती देवी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मोहम्मद ताहिर हुसैन व डॉक्टर अफरोज शकील ने बच्चों को मां के सम्मान व आदर करने पर जोर देते हुए कहा कि माँ ही बच्चों का प्रथम पाठशाला है एवं बच्चे माँ के बताए हुए रास्ते पर चलकर उच्चतम सफलता प्राप्त कर सकते हैं एवं समाज की उन्नति पर अपनी भागीदारी दे सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रफत आरा, झुंपा पोद्दार, अंसार आलम, राहत परवीन, जीनत, रजिया बेगम, अनु मंडल, एकता सिंह लुबिना अफरोज आलम, सुनील पांडे समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--