चैनपुर गांव में भव्य राधे गोबिंद मंदिर का होगा निर्माण, भूमि पूजन में पहुंचे विधायक सुखराम उरांव


Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर गांव के मुख्य चौराहे के समीप भव्य राधे गोबिंद मंदिर का निमार्ण किया जाएगा। सोमवार को मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर निर्माण कमेटी के द्वारा विधायक सुखराम उरांव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

RECOMMENDED VIDEO 👇
भूमि पूजन समारोह में पंडित गौरांग नंदा के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन संपन्न कराया । बता दें कि प्रतेक वर्ष बैसाख मास में चैनपुर गांव के इसी स्थल पर भव्य रूप से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर ग्रामीण और विधायक सुखराम उरांव के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। मंदिर निर्माण होने से ग्रामवासी काफी उत्साहित है।

मंदिर के भूमि पूजन में विधायक सुखराम उरांव ने कहा की, जबतक भगवान की इच्छा नही होती तब तक हमसब जितना भी प्रयास करें मंदिर  का निमार्ण नही कर सकते, उन्होने कहा की इस मंदिर निर्माण में जितना सहयोग हो हमलोग करेंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पिरु हेमब्रम, चैनपुर गांव के मुखिया साहेब हेमब्रम मुकेश दास मौजूद रहे। वहीं मंदिर निर्माण कमेटी में अध्यक्ष संतोष कुंभकार, सचिव पंकज कुंभकार, उपाध्यक्ष चितरंजन कुंभकार, कोषाध्य दशरथ कुंभकार, श्रावण कुंभकार, कृष्ण कुंभकार, दुबेश्वर कुंभकार, यशवंत कुंभकार, राज कपूर कुंभकार, चित्रसेन कुंभकार, अभिषेक कुंभकार, गौरेक कुंभकार, दीपक कुंभकार, कर्ण कुंभकार, अलीन कुंभकार, वृहस्पति कुंभकार, घनश्याम कुंभकार, सुनील कुंभकार, संजय कुंभकार, दिनेश कुंभकार, अंभुज कुंभकार के साथ तमाम गांव के लोग मौजुद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template