--ADVERTISEMENT--

खेल में जीत के साथ हार को स्वीकारना एक योग्य खिलाड़ी की निशानी: डॉ. विजय


Chakradharpur  : किसी भी खेल में जीत व हार लगी रहती है.खेल में जीत के साथ हार को स्वीकारना एक योग्य व अच्छे खिलाड़ी की निशानी होती है.यह बातें पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहीं.वे चक्रधरपुर के आसनतलिया पंचायत स्थित  मुड़ियादल मैदान में पवनवीर समिति मुड़ियादल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हारने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहें. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें शामिल हुई.

 प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगरु 11 क्रिकेट ग्रुप व करीम क्रिकेट ग्रुप के बीच खेला गया.जहां तीन ओवर में करीम ग्रुप 18 रन में सिमट गई.वहीं बैटिंग के लिए उतरी मंगरु 11 क्रिकेट ग्रुप ने निर्धारित ओवर में रन बनाते हुये 7 विकेट से मैच जीत लिया.वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुड़िया दल  क्रिकेट टीम व मंडलसाई क्रिकेट ग्रुप के बीच खेला गया. इसमें तीन ओवर में तीन विकेट खोकर  मुड़ियादल की टीम ने 40 रन का लक्ष्य दिया.वहीं मंडलसाई की टीम ने तीन ओवर में 41 रहन बनाकर 8 विकेट से मैच दर्ज की.

 इस मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया.जहां विजेता टीम को छह हजार व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 4 हजार सात सौ रुपये व ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के जगन्नाथ महतो, अनिल महतो, प्रकाश महतो, विशाल महतो, सुखराम महतो, पृथ्वी महतो, सचिन महतो, राकेश महतो, सोनाराम महतो, मकरध्वज महतो, विवेक महतो, सरोज महतो, नितीश महतो, अमित महतो, हिमांशु महतो, रोहन महतो समेत अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--