विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में लाखों का परिसम्पतियों का हुआ वितरण



ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाखों का परिसम्पतियों का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन  चांडिल न्यायालय के एसडीजेएम अमित खन्ना, बीडीओ किकु महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में जेएस एलपीएस के 18 एस एचजी ग्रुप के 216 महिलाओं को 6350000 लाख , 6 लाभूकों को 8 लाख , पंप सेट सहित लाखों का परिसम्पतियों का वितरण किया गया। वहीं मात्री बंदना योजना,आबुआ आवास,बृद्धा पेंशन,जाब कार्ड, राशनकार्ड सहित कई योजनाओं का लाभ तत्काल दिया गया। एसडीजेएम श्री खन्ना ने लोगों को कानून के संबंध में जानकारी दिया। 


उन्होंने  लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना  मौलिक अधिकारों के संबंध में जागरूक होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।  उन्होंने कहा कि रूड़ी बादी प्रथा,बाल विवाह,बाल मजदूरी,डायन प्रथा कानूनी अपराध है, इससे बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजें होटल ढाबों में काम मत कराएं। उन्होंने कहा कि ओझा गुनी के चक्कर में नहीं फंसे । 

बीमारी होने पर चिकित्सकों के पास जाकर इलाज कराएं। वहीं बीडीओ किकु महतो ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम सभा,ग्राम सभा में अपना उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि समय पर योजनाओं का जानकारी आप को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज भी हम आदिम युग में जी रहे हैं। डायन बताकर अपनों का ही क्षति पहुंचा रहे हैं। उन्होंने हर व्यक्ति को एक बृक्ष लगाने का भी अपील किया। मौके प्रखंड एवं  अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template