--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : शहीद पत्रकार सुदाम प्रधान के दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा अयोजित

Chakradharpur News : शहीद पत्रकार सुदाम प्रधान के दूसरे पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को स्थानीय वनविश्रामागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी पत्रकारों ने शहीद पत्रकार सुदाम प्रधान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये. जिसके बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक बहादुर उरांव एवं पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि स्वर्गीय सुदाम प्रधान सदा ही न्याय के पक्ष पर चले थे .उन्होंने सदा ही समाज में फैली कुरीतियां, अंधविश्वास एवं विकास के क्षेत्र में घोटालों को उजागर करने का कार्य किया था.उन्होंने अपने सम्पूर्ण जिंदगी में सदा ही सच को सर्वोच्च स्थान दिया था.उन्होंने निर्भीक होकर पत्रकारिता की थी . उनकी कमी सदा ही रहेगी. उनके जैसे निर्भीक पत्रकार बहुत कम ही देखने को मिलते है. 

पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कहा कि स्वर्गीय सुदाम प्रधान सदा ही न्याय के पक्ष में रहते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारिता का कार्य किया था. उन्होंने कहा उनके आकस्मिक मृत्यु से पत्रकार जगत में अभूतपूर्व क्षति हुई है. उसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. उनके परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा. मालूम रहे कि 1 जून 2022 को सुबह मोर्निंग वॉक करते समय एनएच-75 ई बांझीकुसुम के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पत्रकार सुदाम प्रधान और काशी साहु की मौत हो गई थी.

श्रद्धांजलि सभा में हरी शर्मा, मुकुल चौधरी, रामगोपाल  जेना, साजिद हुसैन, जय कुमार, प्रताप प्रमाणिक, बबलू मंडल, रवि महंती, मनसा महतो, संभू शाह, संजय मोदक, अनिल तिवारी, परितोष साहू, रूपेश प्रधान, राजेश्वर पाण्डेय एवं आशीष कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--