--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया मंडल कारा परिसर में पौधारोपण

Chakradharpur News : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय मंडल कारा परिसर में शनिवार को पचास फलदार पौधो का रोपण किया गया ।
इस मौके पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया की बढ़ते प्रदूषण और पर्यारणीय असंतुलन से कई प्राकृतिक आपदाएं जीवन को प्रभावित कर रही है, धरती की हरियाली बनी रहे इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधो का रोपण करना आवश्यक है, प्राधिकार द्वारा 1 से 5 जून के बीच व्यापक पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए प्राधिकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन और सरकारी विभाग भी सक्रिय है, इसी क्रम में मंडल कारा परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है, मौके पर कारा अधीक्षक सुनील कुमार, जेलर लवकुश, समाजसेवी सुरेश सिंह, प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, पीएलवी मोहम्मद शमीम, उदय प्रताप और सुमन गोप भी उपस्थित थे।


*डीएलएसए के तत्वाधान में सचिव राजीव कुमार सिंह ने मंडल कारा में बंदियों से की मुलाकात*

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने एल ए डी सी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास और एल ए डी सी सहायक रत्नेश कुमार के साथ स्थानीय मंडल कारा में आवासित बंदियों से मुलाकात कर वैसे बंदियों का पता लगाने का प्रयास किया जिनके पास अधिवक्ता न हो या जिनके परिजन उनसे मिलने नहीं आते हो या उन्हें जमानतदार नहीं मिल पा रहा हो, ज्ञात हो कि ऐसे मामलों में उन्हें प्राधिकार के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाती है, प्रत्येक माह के पहले और दूसरे रविवार को प्राधिकार के द्वारा मंडल कारा में यह कार्यक्रम संचालित किया जाता है, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुनील कुमार और जेलर लव कुश भी उपस्थित थे, उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--