Chakradharpur Painting competition : मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर बैडमिंटन डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित


Chakradharpur : खेलकूद एव युवा कार्य निदेशालय,झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर जिला खेल कार्यालय , पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा बैडमिंटन डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने एव इसके नुकसान को लेकर अपनी प्रतिभा को  निखारते हुए  चार्ट पेपर पर रंगो के माध्यम से उकेरी तथा मादक पदार्थों को रोकने हेतु अपनी अपील समाज में की। 

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान में आए वहीं जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की जी ने बच्चो का मार्गदर्शन दिया एव डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षक मो रियाज, काबेरी चक्रवर्ती,राहुल कुमार, खेल समन्वयक-चन्दन कुमार राणा उपस्थित रहे। 

ज्ञातव्य हो जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत जिला मुख्यालय में 19 जून से 26 जून  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,योग कार्यक्रम, युवा संगोष्ठी, क्विज कंपटीशन, प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता,ड्राइंग कंपटीशन ,साइकिल रैली समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template