--ADVERTISEMENT--

कुदापी गांव में आयोजित दो दिवसीय छौ नृत्य का समापन

छौ नृत्य हमारी संस्कृतिक का धरोहर हैं. इसे बचाना हम सब का कर्तव्य: विधायक सुखराम उरांव 

Chakradharpur : चक्रधरपुर विधानसभा के टोकलो क्षेत्र अंतर्गत बुरुनलिता के कुदापी गांव में आयोजित दो दिवसीय छौ नृत्य का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम एवं झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य भी सम्मिलित हुए। 

मोके पर विधायक सुखराम उरांव समेत अन्य अतिथियों का ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। छौ नृत्य कार्यक्रम में कुचाई प्रखंड से आए दोनो छौ नृत्य टीमों के द्वारा प्रस्तुति की गई। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने ग्रामीणों से कहा छौ हमारी संस्कृतिक का धरोहर हैं। इसे बचाना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कलाकारों और आयोजन समिति को हर संभव सहयोग मिलेगा। 

बता दें कि कुदापी में आदिवासी महासंगठन छौ नृत्य समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष विशाल छौ नृत्य समारोह सह मेला का आयोजन किया जाता है।मौके पर अजय मुंडा, सुरेश मुंडा, अध्यक्ष रियामुल गूंजा, उपाध्यक्ष भगवान डांगिल, मोहन लाल डांगिल, मलकान डांगिल, रेया उम्बुल, मंगूराम सामड के साथ आदिवासी महा संगठन छौ नृत्य समारोह कुदापी की पूरी टीम मौजूद रही।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--