--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur : बंदगांव से 3.15 करोड़ का डोडा जब्त, तस्कर फरार, नदी किनारे तस्करी करने के लिए रखा गया था

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई एक्शन में नजर आ रही है. नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक का डोडा जब्त किया है. हालांकि तस्कर फरार हो गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई घोर नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में की है . इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि करोड़ों का डोडा  नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के नदी किनारे रखा हुआ है. 

सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए पुलिस ने तत्काल एक टीम बिफन सिंह नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापामारी टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) का परविहन के उद्देश्य से भंडारण किया गया है। टीम ने जब ग्राम परैया से करीब 01 कि०मी० दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे चेंकिग चलाया गया। 

इसी चेकिंग के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियो के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद हुआ।जो कुल 2100 किलो ग्राम डोडा (अनुमानित मूल्य 3,15,00,000 तीन करोड़ 15 लाख रुपए है।इस संबंध में टेबो थाना काण्ड से 08/2024 दि० 02.06.2024 धारा 15 (सी)/18/25 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज की गई है। इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि तस्कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गिरफ्तारी :-

1. शून्य।

जप्त समानों की विवरणी :-

1. 83 प्लास्टिक के बोरा में कुल 2100 किलो ग्राम डोडा (अनुमानित मूल्य 3,15,00,000/-)

छापामारी दल :-

1. स०अ०नि० बिफन सिंह,

2. आ0/1418 रतन लाल मुर्मू,

3. आ0/1028 चैतू भगत, . आ0/900 त्रिभूवन बेदिया, एवं 4

5. आ0/981 पंचू मिंज सभी टेबो थाना।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--