पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़, एक महिला सहित चार नक्सली ढेर, दो हिरासत में

Chakradharpur  : पश्चिमी सिंहभूम जिले गुवा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक बार फिर नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली सहित 4 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है. 

RECOMMENDED VIDEO 👇
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली इस इलाके में सक्रिय है। इसके बाद सोमवार सुबह सुरक्षा बल ने सर्च अभियान में निकले थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान पुलिस के तरफ से जारी है. कुछ नक्सलियों के गोली लगने की भी सूचना है. 

जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक सबजोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है.दो नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, जिसमें एक एरिया कमांडर ओर एक हार्डकोर महिला नक्सली शामिल हैं. जबकि दो नक्सली को पुलिस ने हिरासत में लेने की सूचना है। इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला का एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि चाईबासा में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। चारों नक्सलियों में से एक जोनल कमांडर , एक सब जनरल कमांडर , एक एरिया कमांडर , और एक महिला नक्सली है।मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ा है एक एरिया कमांडर है एक हार्डकोर महिला नक्सली है। पुलिस ने हथियार भी बरामद किया हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template