--ADVERTISEMENT--

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर का शव को परिजनों ने लेने से किया इंकार, प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार


Chakradharpur : पुलिस मुठभेड में मारे गये भाकपा माओवादी नक्सली के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा उर्फ सोमा का शव लेने से उसके परिजनों द्वारा इंकार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.बता दे कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के बलियाडीह के जंगल में 23 मई को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुये मुठभेड़ में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा उर्फ सोमा को गोली लगने से घटनास्थल मोत हों गया था. 


इसके बाद पुलिस ने बुधराम मुंडा की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम कराकर  इसकी सूचना मृतक बुधराम मुंडा के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित कुचाई थाना क्षेत्र रोलाहातु चारसुईक गांव में रहने वाले उसके परिजनों को दी गई थी।लेकिन चार दिनों बाद भी उनके परिजन गांव वाले शव लेने नहीं आये.जिसके बाद पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी कर मृतक बुधराम मुंडा का शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए बंदगांव के जनसेवक लाल सिंह भूमिज को प्रतिनियुक्त किया गया. जिसके बाद शुक्रवार रात चाईबासा के मुक्तिधाम मित्र परिषद् में अंतिम संस्कार कराया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--