--ADVERTISEMENT--

समाजसेवी Gourango Dutta की मदद से हार्ट मरीज को मिला नया जीवन

सरायकेला कुचाई मरांगहातु की निवासी सागी सोय हार्ट बीमारी से पीड़ित थीं और उनके पति तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। जमशेदपुर और चाईबासा के विभिन्न अस्पतालों में दिखाने के बाद, डॉक्टरों ने इलाज के लिए 4 लाख रुपये का खर्च बताया, जिससे परिवार चिंतित और परेशान हो गया। आर्थिक तंगी के चलते वे इलाज कराने में असमर्थ थे।

कुचाई के एक मित्र के माध्यम से समाजसेवी Gourango Dutta को इस मामले की जानकारी दी गई। Gourango Dutta ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इलाज की व्यवस्था की जाएगी। 

समाजसेवी Gourango Dutta की मदद से पीड़ित महिला को रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती कराया गया। इस योजना के तहत इलाज का पूरा खर्च उठाया गया, जिससे परिवार को बड़ी राहत मिली।

सागी सोय और उनके परिजनों ने Gourango Dutta और आयुष्मान भारत योजना का धन्यवाद किया, जिनकी मदद से उन्हें नया जीवन मिला। इस नेक काम ने समाज में एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सेवा ही सच्चा धर्म है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--