Ichagarh illigal Sand seized : बाराती बनकर पहुंचे डीएमओ,छापेमारी में 11 हाइवा ,एक जेसीबी सहित 2 लाख 40 हजार सीएफटी बालू जप्त

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सुवर्ण रेखा नदी के वीरडीह घाट पर उपायुक्त व पुलिस कप्तान के निर्देश पर बाराती बनकर पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने पुलिस वल के साथ अबैध बालू परिवहन कर रहे हाइवा को रात भर घेर कर रखा और 2 बालू लदे व 09 खाली हाइवा को जप्त कर लिया। डोमड़ा नाला के पास खड़ा एक जेसीबी मशीन को भी जप्त कर लिया। रात से लेकर शनिवार सुबह 10 बजे तक अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने 2 लाख 40 हजार सीएफटी अवैध भंडारण बालू को भी जप्त किया। जप्त हाइवा बीना चालान का रात के अंधेरे में चोरी छीपे बालू का परिवहन करते हुए पकड़ लिया गया। चालक मौके से फरार हो गया। 

 जप्त हाइवा को ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने हाइवा जप्त कर ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज कराया। वहीं ईचागढ़ थाना प्रभारी आगे की कार्रवाई में जुटी। जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी एक कार में काल्पनिक दुल्हा, दुल्हन का नाम का स्टीकर लगाकर बाराती के बेस में सीधा बालू घाट पहुंचे। पीछे पीछे ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे व पुलिस जवानों से भरे दो बोलेरो चल रहा था, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी । बताया जा रहा है कि एकाएक जिला खनन पदाधिकारी पुलिस वल के साथ अवैध बालू भंडार के पास आ धमके। पुलिस देखकर अफरा तफरी मच गया।

हाइवा चालक इधर उधर झाड़ी में हाइवा छुपाकर चालक फरार हो गया। सुबह झाड़ीयों में छुपाकर रखे हाइवा को जप्त किया गया, जिसमें दो हाइवा बालू लदा हुआ था व 09 हाइवा खाली पाया गया। वहीं जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी ने बताया कि 11 हाइवा, एक जेसीबी मशीन व अवैध बालू भंडारण से 2 लाख 40 हजार सीएफटी बालू जप्त कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ हाइवा मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। मौके पर सीओ दीपक कुमार, बीडीओ किकु महतो एवं खनन विभाग के टीम उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template