--ADVERTISEMENT--

विधायक सुखराम उरॉंव से प्रभावित होकर जामिद गांव के युवाओं और महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन, माला पहनाकर किया स्वागत


Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव नीचे टोला में आयोजित झामुमो की बैठक में गांव के युवाओं ने  बड़ी संख्या में झामुमो में हुए शामिल हुए।सभी लोगों को विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने माला पहना कर  स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पार्टी के नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग आज झामुमो का दामन थाम रहे हैं। इससे  संगठन काफी मजबूत होगी। 

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वालों में  मुख्य रूप से परशुराम महतो (उप मुखिया), रीतून महतो, कुणाल महतो, लक्ष्मी कांत महतो, अनिरुद्घ महतो, प्रदून महतो, आशीष महतो, तुलसी महतो, दिलदार महतो, सुमित महतो, मोहनलाल महतो, बनमाली महतो , रतन कोड़ा, शिव महतो, अजय कोड़ा, अशोक महतो, विमल महतो, अजय महतो, मंशु महतो, शैलेंद्र महतो, नन्दलाल महतो, मोहनलाल महतो समेत भारी संख्या में महिलाओं ने भी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा, जिसमें मुख्य रूप से मेमनी महतो, तुलसी महतो, रूईदास  महतो, सरिता महतो , फूलकुमारी महतो, रिमा कोड़ा, संजू देवी, रतनी महतो, कुंती महतो, सुनीता महतो,  आलिया तांती, शिला महतो, द्रिपशिला तांती आदि को विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा पुष्प भेंट कर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने पर स्वागत किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--