Jamshedpur : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सांसद बिद्युत वरण महतो का चाकुलिया बिरसा मुंडा चौक पर जोरदार स्वागत

जमशेदपुर लोकसभा के सांसद श्री विद्युत वरण महतो तीसरी बार जीत हासिल करने के उपरांत पहली बार चाकुलिया पावन धरती पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्त्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद विद्युत वरण महतो जिंदाबाद नारे से पूरे चाकुलिया बाजार गूंज उठा,आतिशबाजी तथा मिठाई बांट कर सांसद श्री महतो को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 

इसके उपरांत सांसद श्री महतो ने बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र,पूर्व जिला परिषद जगन्नाथ महतो,विनीत रुंगटा, भृती सुंदर महतो,चंदन महतो, उत्तम महतो, छुटू महतो, दीपेश पोलाई, अंशु महतो, मीराज, मनोज अग्रवाल, कौशल रुंगटा, प्रकाश महतो, मोहन सोरेन, काजल महतो,प्रियांशु राय,अनिल महतो, बिजय महतो, संभू बारिक, जयंत महतो, राज किशोर पोलाई, प्रसेनजित महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template