--ADVERTISEMENT--

झारखंड प्राईमरी स्कूल प्रशिक्षित कुड़माली भाषा की परीक्षा को रद्द कर पुनः सिलेबस के आधार पर परीक्षा लिया जाए : अंतोष महतो

Chakradharpur : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 16 जून को आयोजित की गई झारखंड प्राईमरी स्कूल प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के द्वितीय पत्र कुड़माली भाषा की परीक्षा को रद्द कर पुनः सिलेबस के आधार पर परीक्षा लिया जाए। कुड़माली भाषा की परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस था। उक्त बातें कुड़माली के परीक्षार्थी सह चक्रधरपुर के छात्र नेता अंतोष महतो उर्फ छोटु ने कहा।

  उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आगामी 19 जून 2024 को रांची फिरायालाल चौक स्थित स्टेट लाइब्रेरी में दिन के 11 बजे से एक बैठक रखा गया है। बैठक में विभिन्न छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। बैठक में आन्दोलन की रुप रेखा तय की जायेगी। उन्होंने कहा आन्दोलन के प्रथम चरण में सम्बंधित पदाधिकारी, नेता प्रतिपक्ष व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 

 परीक्षार्थी व छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया जायेगा। श्री महतो ने कहा कुड़माली के साथ - साथ हो एवं पंचपरगनिया भाषा के साथ भी यही समस्या उत्पन्न हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि मूल झाड़खंडियों को सरकार नौकरी से अलग रखना चाहती है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--