JOB CAMP - मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में


  • 2 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार शिविर
  • 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
  • 10वीं उतीर्ण उम्मीदवारों की होगी भर्ती
  • सम्मानजनक वेतन सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं


मंगलवार, 2 जुलाई 2024 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त शिविर में सर्विस सेक्टर की प्रतिष्ठित संस्था बिग बास्केट - ए टाटा एंटरप्राइज एवम भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां एवम जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की का उम्र 18 से 49 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उतीर्ण होनी चाहिए।

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। 

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template