मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया चक्रधरपुर में समावेशी शिक्षा इंक्लूसिव एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ,60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


Chakradharpur  : मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया, चक्रधरपुर में समावेशी शिक्षा (इंक्लूसिव एजुकेशन) विषय पर दो दिवसीय कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (सीबीपी) सीईओ, पटना के द्वारा 29 और 30 जून 2024 को कराया गया। इस शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है- विशिष्ट आवश्यकता वाले बालकों को सामान्य बालकों के साथ समानता का भाव रखते हुए शिक्षा देना। 

कार्यक्रम के वेन्यू डायरेक्टर विद्यालय के प्राचार्य  के. नागराजू एवं उप प्राचार्या आरती कोड़वार के द्वारा संसाधन सेवी (रिसोर्स पर्सन)  रेखा कुमारी( प्राचार्या, डी ए वी पब्लिक स्कूल, चाईबासा)  प्रशांत कुमार तिवारी (प्राचार्य, मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय,आसनतलिया) को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सीबीपी कार्यक्रम का उद्घाटन संसाधन सेवियों (रिसोर्स पर्सन) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 60 प्रतिभागियों को 12 समूह में बांटकर प्रशिक्षण कराया गया। 


संसाधन सेवियों द्वारा विषय वस्तु को अति सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया,जिसमें प्रतिभागियों ने हर सत्र को उत्साह पूर्वक पूरा किया। एमपीएस के प्राचार्य के, नागराजू एवं उप प्राचार्या  आरती कोड़वार के द्वारा संसाधन सेवियों को प्रकृति के अनमोल धरोहर 'पौधा' देकर सम्मानित किया गया। एमपीएस के एस टी एन सी  दिनेश कुमार चक्रवर्ती द्वारा संसाधन सेवी, वेन्यू डायरेक्टर  के. नागराजू, उप प्राचार्या  आरती कोड़वार सहित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया गया।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template