--ADVERTISEMENT--

मारवाड़ी युवा मंच का महा रक्तदान शिविर 9 जून को सीकेपी दरबार में, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

Chakradharpur : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आगामी 9 जून को चक्रधरपुर शहर के सीकेपी दरबार में स्वर्गीय सांवरमल कजेरिवाल की स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा के तत्वाधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी गुरुवार को सीकेपी दरबार में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी गई. मोके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतिक साह ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 9 जून दिन रविवार को सीकेपी दरबार में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. 

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समाज के युवा आगे बढ़कर रक्तदान करें और दूसरों की जीवन बचाने में मदद करें. समाज विकास संयोजक नितेश भगेरिया ने कहा कि स्वर्गीय सांवरमल कजेरिवाल जी के स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर रक्तदान करें, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में युवा वर्ग को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए. 

रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है. मौके पर अध्यक्ष प्रतीक साह, सचिव मयंक केडिया, उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अकाश काबरा, सह कोषाध्यक्ष जतीन साह, सह सचिव शिवम अग्रवाल, मीडया प्रभारी निशांत अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, जन सम्पर्क मंत्री सिद्धार्थ केजरीवाल, ऋषभ राज झुनझुनवाला, रक्तदान संयोजक कमल खैतान,  सह रक्तदान संयोजक ऋषभ मोहता,   अमृतधारा संयोजक दीपक अग्रवाल, अभिषेक केजरीवाल, चैतन्य केजरीवाल, समाज विकाश संयोजक नितेश भगेरिया, सहलाकर समिती अवध खीरवाल, नरेश केडिया, संतोष अग्रवाल, सचिन केजरीवाल, महेन्द्र अग्रवाल, आपदा प्रबंधन समिति राजकुमार केजरीवाल, राजेश काबरा, प्रमोद भगेरिया आदि मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--