--ADVERTISEMENT--

जामिद में जीर्णोद्धार तालाब का विधायक सुखराम उरांव ने किया उद्घाटन ,30 एकड़ खेतों को मिलेगा पानी

प्राथमिकता के आधार पर  होगा समास्याओं समाधान: सुखराम


Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में जीर्णोद्धार  तालाब का विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव द्वारा पूजा अर्चना कर और  शिलापट्ट अनावरण किया गया।नव निर्मित तालाब से लगभग तीस एकड़ खेतों में पटवन होगा। इससे आसपास के लोगों काफी फायदेमंद होगा। 

इससे पहले विधायक सुखराम उरांव का बुके  भेंटकर किया स्वागत किया गया।मौके पर ग्रामीण महिलाए ने विधायक सुखराम उरांव के समक्ष तालाब में स्नान घाट बनाने एवं गांव की अन्य समस्याओं को लेकर अवगत कराया । इस पर विधायक ने कहा कि धीरे धीरे सभी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा।

मौके पर उप मुखिया परशुराम महतो,ग्रामीण मुंडा नागेश्वर महतो ,झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो ,झामुमो नेता सह प्रखंड सचिव मनोज डांगिल,झामुमो नेता शिवशंकर महतो मानकी चाकी आदि मौजूद।तालाब का निर्माण भूमि संरक्षण विभाग की ओर से हुआ है विभाग के भूमि संरक्षण पदाधिकारी  चाईबासा एस  एन सिंह ,भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश यादव , पर्यवेक्षक राजदेव आदि मौजूद।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--